Press "Enter" to skip to content

मुंबई के स्कूल में मिले 16 छात्र कोरोना पॉज़िटिव,ओमिक्रोन की द’हशत

देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। एक बार फिर महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि इससे पहले इसी स्कूल के एक छात्र की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद अन्य छात्रों का कोविड टेस्ट कराया गया था।

Mumbai Corona Update: नवी मुंबई में कोरोना रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पहुंचा -  corona recovery rate reaches 96 percent in navi mumbai | Navbharat Timesजानकारी के मुताबिक, पहले जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके पिता कुछ समय पहले ही कतर से लौटे थे। कतर से वापसी के बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिवार ने कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें उस युवक की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई थी,  लेकिन उसका बेटा कोविड पॉजिटिव पाया गया था। two Corona positive in Dholpur: Covid-19: मिठाई की दुकान पर काम करने वाले  दो युवक कोरोना पॉजिटिव, धौलपुर में लगा कर्फ्यू - covid-19 two youths found  corona positive who working at sweet

छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके स्कूल में 13 दिसंबर को कई छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें सात स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।  इसके बाद उस स्कूल में पढ़ने वाले 650 अन्य स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें कुल 16 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी भारी मात्रा में स्टूडेंस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल में मास टेस्टिंग जारी कर दी गई हैं। 
खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 902 नए कोविड​​-19 मामले सामने आए थे। इनमें से कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से संक्रमित के आठ मामले शामिल थे।  वहीं आठ में से छह सिर्फ पुणे में पाए गए थे। पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोविड के करीब  7,145 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 8,706 लोग रिकवर हुए हैं और कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,71,471 हो गई है।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from MAHARASHTRAMore posts in MAHARASHTRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *