गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में रहने वाली छात्रा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमन की पुष्टि की गई थी। छात्रा को चार दिन से खांसी और बुखार की शिकायत थी।जिसके बाद एक ही परिवार के चार और लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
शनिवार को छात्रा के माता-पिता के साथ छोटी बहन भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। तीन नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। राहत ही बात यह है कि सभी का इलाज होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है।छात्रा ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ती है और उसके पिता हाल ही में गुजरात यात्रा से लौटकर आए हैं। छात्रा में संक्रमण की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लेकर जांच को भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई थी। सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। एक साथ चार मरीज मिलने में स्वास्थ्य विभाग ने सोसाइटी में कोरोना जांच शिविर लगाकर आस-पास रहने वालों के भी सैंपल लिए गए हैं।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि छात्रा के अलावा परिवार में किसी को भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है।छात्रा के पिता एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं और फिलहाल घर पर रहकर ही काम रहे हैं। जॉब के सिलसिले में ही उनका गुजरात जाना हुआ था। माता-पिता दोनों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। विभाग की ओर से उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करवाई गई है और रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए सोसाइटी और पास के दुकानदारों के नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं। विभाग ने सोसयटी व आसपास के 200 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए हैं।अभी तक गाजियाबाद के किसी भी मरीज में किसी नए वैरिएंट की पहचान नहीं हुई है। जिले में वर्ष 2021 में दूसरी लहर बीतने के बाद सामने आने वाले सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे जाते हैं
Be First to Comment