बेनीपट्टी के त्रिमूहान से सदहिया के रास्ते में टेंपो की ठो’कर से एक बाइक सवार के गं’भीर रूप से ज’ख्मी होने का मामला सामने आया है। घा’यल की पहचान त्रिमूहान गांव के मो. बच्चू के पुत्र मो. मोबसीर (22) के रूप में की गई हैं। बताया जा रहा है कि घा’यल युवक अपने बाइक से बसैठ की ओर जा रहा था। जहां सदहिया और त्रिमूहान के निकट डीकेबीएम सड़क पर टैंपो ने ठो’कर मा’र दिया। स्थानीय लोग जुटे और घा’यल को उठाकर वाहन में लादकर बेनीपट्टी पीएचसी भेजा गया।
पीएचसी के चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देख घा’यल को समुचित इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि घा’यल व्यक्ति के दाहिने पैर के जांघ से नीचे का भाग काफी फ्रे’क्चर हो गया है। इधर, दु’र्घटना के बाद चालक टैंपो लेकर भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक टैंपो और चालक दोनों ग्रामीणों के कब्जे में है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घ’टना के संबंध में किसी ने कोई जानकारी नही दी है।लेकिन जानकारी के बाद इसपर कार्यवाई की जाएगी।

बिहार: ठो’कड़ से बाइक सवार की स्थिति गं’भीर
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
- प्रयागराज महाकुंभ जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार, दो की मौत
- बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में बस के उड़े परखच्चे; 5 लोगों की मौत
- महाकुंभ प्रयागराज जा रहे तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, छह की मौत; चालक को लग गई थी झपकी
- बिहार : आरा में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में घुसी कार; 6 लोगों की मौत
- सुपौल में पेड़ से टक’राने के बाद पलटी अनियंत्रित स्कॉर्पियो, 7 बारातियों की हा’लत गं’भीर
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment