Press "Enter" to skip to content

बिहार: ऑटो-बोलेरों की भीषण ट’क्कर, सड़क दु’र्घटना में हुई मौ’त

बिहार: घ’टना आरा, भोजपुर के जगदीशपुर की हैं,  जहां सड़क दु’र्घटना में तीन की मौ’त हो गई है। मर’ने वालों में दो बच्चे शामिल हैं। जगदीशपुर में एक बोलेरो और एक ऑटो की जोरदार ट’क्कर हो गयी। दोनो के बीच ट’क्कर इतनी भया’वह थी कि ऑटो के परखच्चे उ़ड़ गये और उसमें सवार दो की मौ’त हो गई हैं।ऑटो में सवार एक बुजुर्ग और बच्चे ने वहीं दम तो’ड़ दिया जबकि दूसरे बच्चे की मौ’त घा’यल अवस्था में इलाज के दौरान हुई है। मर’ने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और पिकअप वैन की भिड़ंत में 3 की मौत-three dead after collision between auto and pickup van in bihar bhojpur – News18 हिंदीपता चला है कि ये सभी लोग जगदीशपुर के बभनियांव गांव के निवासी थे और एक मन्नत उतारने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने श’वों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दिया है। उनकी पहचान अभी तक नही बता  पाई है। इधर, सीवान सड़क दु’र्घटना में एक नौजवान की मौ’त हो गई है।एमएचनगर थाने के उसरी-टारी मुख्यमार्ग पर पंचभिंडा गांव के पास सड़क दु’र्घटना में उस युवक की मौ’त हो गई। युवक सिसवा कलां गांव निवासी पिंटू कुमार था। बाइक से घर लौटते समय तेज रफ्तार कार ने ट’क्कर मार दी। जिससे उसकी मौ’त हो गई। घ’टना के बाद श’व काफी देर तक घटना’स्थल पर ही पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और श’व को अस्पताल भेजा गया।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *