मुजफ्फरपुर: रेड जोन के बाद अब प्रदूषण का ग्राफ येलो जोन में चल रहा है।मुजफ्फरपुर का प्रदूषण का ग्राफ वैसे तो पटना से कम हैं। दीपावली के बाद से यह स्थिति बनी हुई है। रविवार को मुजफ्फरपुर का एक्यूआइ 289 पर पहुंच गया है। पटना का ग्राफ 326 और गया का ग्राफ 170 एक्यूआइ पर थमा हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी की समस्या बढ़ गई है। बच्चों से लेकर वरीय नागरिक सभी इस परेशानी से जूझ रहे हैं।

पटना से कम हुआ मुजफ्फरपुर का प्रदूषण ग्राफ, येलो जोन में है शहर
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from Life StyleMore posts in Life Style »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
Be First to Comment