मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की तपस्या परिहार ने बिना किसी कोचिंग के साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। परीक्षा पास कर 23 वीं रैंक हासिल कर एक IAS अधिकारी बन गई। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक होती है, जिसे पास करना इतना आसान नहीं होता। लेकिन कुछ ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं तो अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में पास कर जाते हैं, और अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं।
तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की हैं। इसके बाद उन्होंने पुणे के इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की हैं। पहले प्रयास में असफलता का सामना करने के बाद, तपस्या परिहार ने दूसरे प्रयास के लिए कड़ी मेहनत करने का फैसला किया और सेल्फ स्टडी पर फोकस करना शुरू कर दिया। तपस्या ने जब दूसरे प्रयास की पढ़ाई शुरू की तो उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा नोट्स बनाकर आंसर पेपर को हल करना था।

Be First to Comment