घटना राजस्थान, जयपुर के रेनवाल कस्बे का हैं, जहां एक निजी स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र को अध्यापक ने इस कदर पीटा की उस छात्र का हाथ टूट गया। छात्र की गलती बस इतनी थी की उसने प्री टेस्ट के दौरान अपने साथी को एक सवाल का जवाब बता दिया था।जिस दौरान अध्यापक ने देख लिया और छात्र की पिटाई शुरू कर दी।जिस कारण, छात्र का हाथ टूट गया। स्कूल खत्म होने के बाद जब जयंत घर पहुंचा तो उसकी हालत देख घरवाले दंग रह गए। क्लास में हुई घटना का जिक्र करके जयंत रोने लगा। साथ ही उसने अपने हाथ में दर्द होने की बात भी कही। इसके बाद घरवाले उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे। यहां पर जांच के दौरान पता चला कि जयंत के हाथ में फ्रैक्चर है। इसके बाद जयंत के पिता ने स्कूल में फोन कर मामले की जानकारी देते हुए अपनी नाराजगी जताई। इसके बाद स्कूल निदेशक अस्पताल पहुंचे और माफी मांगी। साथ ही आरोपी टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। वहीं परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है।
मामला जयपुर के रेनवाल कस्बे का है।खबरों के अनुसार यहां एक निजी स्कूल की आठवीं क्लास में प्री टेस्ट लिया जा रहा था। इसी दौरान जयंत नाम के एक छात्र से क्लास के किसी लड़के ने किसी सवाल का जवाब पूछ लिया। जयंत ने अपने साथी को जवाब बता दिया, लेकिन इस बात को लेकर टीचर गजेंद्र सिंह काफी ज्यादा नाराज हो गए। गुस्से में उन्होंने जयंत की जमकर पिटाई कर दी।टीचर ने छात्र को इस तरह से पीटा कि उसे कई जगह चोट लगी और हाथ में सूजन भी हो गई हैं।

जयपुर: टीचर ने तोड़ा छात्र का हाथ, स्कूल ने नौकरी से निकाला..
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from RAJASTHANMore posts in RAJASTHAN »
- सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पर सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, जानें
- पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को बताया दलित विरोधी; आरजेडी ने किया बचाव, कहा- “बीजेपी बौखलाहट में हैं”
- बिहार में बिगड़ सकता है I.N.D.I.A का खेल! एमपी और राजस्थान में अगर बनी बीजेपी की सरकार …..
- अनोखी शादी: दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, दूल्हा बोला- दोनों पत्नियों को खुश रखूंगा
- घोड़ी पर चढ़ीं दुल्हन तो पंचों ने जारी किया तुगलकी फरमान, समाज से बेदखल कर किया हुक्का पानी बंद
Be First to Comment