मुजफ्फरपुर : शहर के मिठनपुरा के थाने के जमादार रहे श्रोवंश झा पुलिस से वर्ष 2019 में रिटायर हो गये। रिटायरमेंट के समय इनके पास 62 मामले थे। उन्होंने रिटायरमेंट के दो साल बाद भी इन मामलों का प्रभार अब तक किसी को नहीं सौंपा है।
रिटायर्ड जमादार के पास लंबित 62 मामलों में लूट, चोरी और मारपीट जैसे मामले शामिल हैं। अब वरीय अधिकारियों की समीक्षा में ये मामले सामने आये हैं। अब इन मामलों पर कार्रवाई शुरू करने का आदेश जारी किया गया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने श्रीवंश झा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी की समीक्षा के बाद श्रीवंश झा के आवासीय पते पर पत्र भी भेज दिया गया था। लेकिन, अब तक उस पत्र का जवाब भी नहीं दिया गया है। इस कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
हालांकि, मामलों का प्रभार नहीं सौंपने के मामले में इस प्रकार की कार्रवाई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई पुलिस अधिकारियों पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है।
Be First to Comment