मुजफ्फरपुर : जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में शराब पार्टी करना उसके संचालक, डॉक्टर और दो कर्मचारियों को भारी पड़ गया। अब चारों सलाखों के पीछे पहुंच गये हैं।
दरअसल, थाना क्षेत्र के बलिया ओवरब्रिज के समीप एक नर्सिंग होम में शराब पार्टी चल रही थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। बस फिर क्या था, पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए नर्सिंग होम में छापेमारी कर दी।
छापेमारी में मौके से शराब पीते डॉक्टर, नर्सिंग होम के संचालक और दो कंपाउंडर को कुढ़नी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
छापेमारी करने वाले एसआई विवेकानंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार डाक्टर पटना का डॉ. राजीव कुमार है। नर्सिंग होम संचालक रविरंजन कुढ़नी के जगदीश कमतौल गांव का रहने वाला है। वहीं कंपाउंडर वैशाली जिले के लालगंज निवासी अरुण कुमार के अलावा एक कर्मचारी सतीश कुमार उर्फ मनोज कुमार को भी शराब पीते पकड़ा गया है।
कुढनी के थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि नर्सिंग होम की छत पर शराब पार्टी चल रही है। इसके बाद गश्ती पर गए सब इंस्पेक्टर विवेकानंद सिंह को इसकी सूचना दी गई। छापेमारी के दौरान शराब पीते चारों को पकड़ा गया है। इसमें डॉक्टर, संचालक व दो कर्मी शामिल हैं।
Be First to Comment