दरभंगा : जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शुक्रवार को इवीएम के साथ मतदानकर्मी बूथों की ओर रवाना भी हो गये।
मतदान के लिए दरभंगा ज़िले में दो जगहों से मतदानकर्मियों को भारी सुरक्षा के बीच इवीएम मशीन का वितरण किया गया। इसके लिए सुबह से ही दोनों केंद्रों पर मतदानकर्मियों की भीड़ लगी रही। दरभंगा के डीएम त्याग राजन के साथ एसएसपी बाबू राम ने संयुक्त रूप से इवीएम वितरण केंद्र का निरीक्षण किया और कई तरह के निर्देश भी दिए ।
दरभंगा के सफी मुस्लिम हाई स्कूल का नजारा हम आपको दिखाते हैं। यहां पर भारी संख्या में एसएसबी के जवान सुरक्षा में तैनात दिखे। मददान कराने वाले सरकारी कर्मी इवीएम और अन्य चुनाव सामग्री लेते दिखे। दूरदराज के साथ दियारा इलाका और बाढ़ प्रभावित होने के कारण इन मतदानकर्मियों को नाव का भी सहारा लेना पड़ेगा। इसके लिए भी पर्याप्त इंतज़ाम किये गये हैं।
दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारी हो चुकी है। सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम मशीन भेजी जा रही है। सभी बूथों पर पारा मिलिट्री जवानों मो लगाया गया है। बोगस बोटिंग करने वालो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि 37 ऐसे बूथ है, जहां मतदानकर्मियों को नाव से पहंुचना होगा, जबकि सात ऐसे बूथ हैं जहां मतदाताओं को नाव से वोट गिराने आना पड़ेगा। ऐसे सभी बूथों पर आने और जाने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ऐसी जगहों पर सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि 44 ऐसे बूथ बनाये गए हैं, जहां सिर्फ महिलाएं होंगी। यानी मतदानकर्मी से लेकर वोटर तक सभी महिलाएं ही होंगी। यहां तक कि इन बूथों पर सुरक्षा के इंतेज़ाम भी सिर्फ महिला सुरक्षा कर्मियों के हाथों में ही होंगे। राजनीतिक पार्टियों से भी इन सभी बूथों पर महिला पोलिंग एजेंट रखने का आग्रह किया है, ताकि महिला सशक्तिकरण का एक अद्भुद दृश्य देखने को मिले।
Be First to Comment