मधुबनी : जिले के एक बड़े खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेता के गोदाम की जांच कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को की। यहां पर करोड़ों के घपले की आशंका जतायी जा रही है।
मामला शहर के संजीत ट्रेडर्स से जुड़ा है। बताया जाता है कि उर्वरक कंपनी एनएफएल के क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के डिप्युटी मैनेजर और संजीत ट्रेडर्स की मिलीभगत से खाद, कीटनाशक और बीज की काला बाजारी की जांच संजीत ट्रेडर्स के लहेरियागंज स्थित गोदाम में कृषि निदेशालय पटना से आयी तीन सदस्यीय टीम ने की। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार भी मौजूद थे।
टीम ने जिला कृषि पदाधिकारी को गोदाम का सत्यापन करने व नमूना एकत्रित कर प्रयोगशाला भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद जिला उद्यान पदाधिकारी और कृषि बिभाग के अधिकारी गणेश कुमार गोदाम से नमूना लेने के लिए गोदाम पर पहुंचे।
इस दौरान वहां पर बिना अनुमति के एक ट्रक खाद, कीटनाशक और बीज को कहीं और भेज देने की चर्चा है। हालांकि, इसकी पुष्टि मुजफ्फरपुर न्यूज नहीं करता।
इस दौरान अधिकारियों ने कीटनाशक, खाद ओर बीज का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान गोदाम में काफी मात्रा में पुराने स्टॉक का माल पड़ा मिला। इनके खराब होने और नकली रैपर में पैक कर बेचे जाने की आशंका है।
सूत्रों की मानें तो संजीत ट्रेडर्स और एनएफएल के मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय डिप्युटी मैनेजर ने मिलीभागत कर करोड़ों के खाद, बीज और कीटनाशक की राशि की हेरफेर की है। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
Be First to Comment