बेगूसराय में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में दो प्रखंडों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है। मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर मतदान केंद्र के गेट पर आशा बहुओं के द्वारा हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद सैनिटाइजर लगाकर ही मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं मतदान केंद्र पर भी सुरक्षा बलों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मतदाताओं को कतार में खड़ा कराया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान मतदाता बिना मास्क के जरूर देखे जा रहे हैं। लेकिन, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग जरूर दिख रही है।
दरअसल चेरिया बरियारपुर प्रखंड की 14 और बखरी प्रखंड की आठ पंचायतों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । चेरिया बरियारपुर प्रखंड में मुखिया पद के 14 , सरपंच पद के 14 , पंचायत समिति पद के 19, ग्राम पंचायत सदस्य 187, ग्राम पंच के लिए 187 पद, जिला परिषद के लिए 2 सीट पर करीब 98000 मतदाता 187 मतदान केंद्रों पर 1555 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के जरिए कर रहे हैं।
बखरी प्रखंड में मुखिया पद के लिए 8, सरपंच पद के 8 , पंचायत समिति पद के 12, वार्ड सदस्य के 103, वार्ड पंच के 103 और जिला परिषद के 2 पद के लिए 59277 मतदाता 103 मतदान केंद्रों पर 993 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के जरिए कर रहे हैं।
मतदान के लिए हर पंचायत को दो सेक्टर में बांटा गया है, जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Be First to Comment