पूर्णिया के बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को उनके एक मित्र ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट की है जो सांसद के पूर्णिया आवास पहुंच गई है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उसके गैंग के लोगों ने पप्पू यादव को फोन करके मा’रने की ध’मकी दी थी। पप्पू यादव ने मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की ह’त्या के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार अगर इजाजत दे तो वो दो टके के क्रि’मिनल लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे। इसके बाद पप्पू यादव को फोन पर माफी मांगने नहीं तो नतीजे भुगतने की धम’की दी गई थी।
पप्पू यादव ने कहा कि प्रकाश नाम के उनके मित्र ने 15 दिन के अंदर विदेश से यह गाड़ी मंगवाकर दी है ताकि वो सुरक्षित रह सकें। पप्पू यादव ने बताया कि इस गाड़ी को ना ग्रेनेड से उड़ा सकते हैं और ना ही रॉकेट लॉंचर से उड़ा सकते हैं। पप्पू यादव ने आगे कहा कि ‘गाड़ी सुरक्षित है, वो सुरक्षित हैं’ या नहीं वो नहीं कह सकते। जब तक गाड़ी में हैं, तब तक सुरक्षित हैं। पप्पू यादव ने सरकार पर उनकी सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को छोड़कर सबको उनकी फिक्र है। उन्होंने कहा कि सरकार को कोई मतलब है नहीं तो वो खुद जितना परहेज कर सकते हैं, कर रहे हैं।
एसयूवी कार को बुलेटप्रूफ करने वाली विदेशी कंपनियों की वेबसाइट पर देखने से पता चलता है कि बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की कीमत करोड़ों में होगी। विदेश से मंगवाने की वजह से उस पर टैक्स अगल से लगता होगा। कई कंपनियां हैं जो लैंड क्रूजर समेत कई गाड़ियों को बुलेटप्रूफ बनाती हैं। इन कंपनियों का दावा है कि ऐसी कार में बैलिस्टिक स्टील और मिलिट्री ग्रेड ग्लास का इस्तेमाल होता है जिससे इन पर गो’लियां काम नहीं करती, ना ग्रेनेड या ब’म काम करता है। इन गाड़ियों के टायर पर भी गोलियों का असर नहीं होता क्योंकि गोली या बम से टायर खराब भी हो तो अंदर का ढांचा गाड़ी को भागने में मदद करता है।
Be First to Comment