गोपालगंज में पंचायत चुनाव में रोज नए चटपटे मामले सामने आ रहे हैं। अब हथुआ प्रखंड की चैनपुर पंचायत में ननद और भाभी एक ही दिवंगत व्यक्ति की फोटो लगाकर चुनाव मैदान में उतरी हैं। ननद और भौजाई अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रही हैं।
दरअसल चार साल पहहे भाजपा के कद्दावर नेता कृष्णा शाही की हत्या हो गई थी। हत्या के बाद भारी बवाल भी हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर इस हत्याकांड की यादें ताजा हो गयी है। इस वजह से का हथुआ अनुमंडल की चैनपुर पंचायत सुर्खियों में है।
वजह है कि दिवंगत भाजपा नेता कृष्णा शाही की पत्नी शांता शाही अपने पति का पोस्टर और अपने दो बेटों को लेकर चुनाव मैदान में हैं। वे लोगों के पास जाकर अपने दिवंगत पति के अधूरे वादों और विकास कार्यों को पूरा करने का संकल्प ले रही हैं।
इधर, दूसरी तरफ कृष्णा शाही की बहन बबीता शाही भी अब चुनाव मैदान में उतर गयी हैं। वे भी अपने भाई की हत्या का सेंटीमेंट लेकर चुनाव मैदान में है।
दोनों महिला प्रत्याशी यानी ननद भाभी अपने-अपने जीत के दावे कर रही हैं। रोज नए तरीके से प्रचार कर रही हैं। कोई भाई की मौत को लेकर तो कोई पति की मौत को लेकर जनता के बीच वोट मांग रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ननद भाभी की इस रोचक लड़ाई में जीत किसके हाथ लगती है।
बता दे कि हथुआ अनुमंडल की चैनपुर पंचायत में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां 14 वार्ड हैं। करीब 7500 वोटर हैं। यहां पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होना है। इसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
Be First to Comment