बेगूसराय : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में मंदिरों में हो रहे हमले और देवी-देवताओं के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला जलाया।
बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के ट्रैफिक चौक पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है। मंदिरों में हमले किए जा रहे हैं। दुर्गा मां की प्रतिमा तोड़ी गयी है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगे।
इस मौके पर बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बंग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा नहीं की गई तो भारत में भी रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ वही व्यवहार किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से हिंदुओं की सुरक्षा करने और मंदिरों पर हमला करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Be First to Comment