जम्मू कश्मीर में बिहारियों की आतंकवादियों द्वारा हत्या के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है।
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए पत्र भी लिखा है। चिराग ने प्रदेश में प्रवासी मंत्रालय के गठन की भी बात उठाई है।
चिराग ने कहा कि अगर सरकार पहले ही प्रवासी मंत्रालय का गठन कर देती तो बिहार से बाहर रहकर काम कर रहे लोगों की सुरक्षा हो पाती।
अपने पत्र में चिराग पासवान ने कहा कि आज अगर बिहार में रोजगार के अवसर होते तो लोगों को पलायन नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के 16 साल के कार्यकाल में रोजगार की स्थिति और भी ज्यादा चिंताजनक हो चुकी है।
Be First to Comment