पटना : नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एम्प्लाइज की राज्य स्तरीय बैठक राजधानी के टेलीकॉम भवन में की गई। इस दौरान फोर जी स्पेक्ट्रम निजी कंपनियों के हाथों सौंप देने का विरोध जताया गया।
बैठक में संगठन के महामंत्री कॉमरेड चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि सरकार ने फोर जी स्पेक्ट्रम अभी तक सरकारी कंपनियों को मुहैया नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के 80 हजार कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया है, लेकिन उनकी सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा गया है।
बैठक में इन मुद्दों को लेकर आंदोलन की चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों को फोर जी स्पेक्ट्रम का आवंटन कैसे कर दिया गया, यह एक विचारनीय प्रश्न है।
Be First to Comment