Press "Enter" to skip to content

बिहार: अस्‍पताल से भागे कोरोना के संदिग्‍ध मरीज को देख बाजार में ह’ड़कंप, ऑटो छोड़ भागे चालक

दिल्ली से आया बहरौली निवासी 45 वर्षीय संदिग्ध बुधवार सुबह मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से चकमा देकर भाग निकला और डाकघर परिसर के एटीएम में सो गया। उठा तो उसे देख हड़कंप मच गया। वह  मशरक बाजार में जिधर जाता था, लोग देखकर भागने लगते। यहां तक की ऑटो वाले भी गाड़ी छोड़ भागने लगे। अफरातफरी का माहौल बना रहा।

मौके पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, अस्पताल प्रभारी डॉ. अनंतनारायण कश्यप ने उसे पकड़वाकर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भिजवाया। वह दिल्ली में अकेले रहता था। उसकी शादी नहीं हुई है। मंगलवार को गांव पहुंचा तो गांव वालों को लगा कि उसमें कोरोना के लक्षण हैं।

इसकी सूचना स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह को दी। मुखिया ने अस्पताल प्रशासन मशरक को सूचना दी। सूचना पाकर डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने टीम भेजकर उसे पीएचसी बुलाया। यहां से उसे सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की। उसी दौरान वह निकल भागा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनंतनारायण कश्यप ने कहा कि उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

गोपालगंज में पाए गए विदेश से आए दो कोरोना संदिग्ध मरीज

गोपालगंज जिले दो युवकों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद दोनों युवकों को जांच के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। दरअसल, सदर अस्पताल में विदेश से आए दो युवकों ने खांसी-बुखार की शिकायत की थी। सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इन युवकों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें पटना रेफर कर दिया है।

दोनों युवकों में कोरोना के संक्रमण की आशंका को देखते हुए उनके बेहतर इलाज के लिए  पीएमसीएच रेफर किया गया है। एक युवक मांझागढ़ का रहने वाला है जो नाइजीरिया से आया है, जबकि दूसरा उचकागांव प्रखण्ड का है जो सऊदी से आया है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को खांसी-बुखार की समस्या थी।

बता दें कि गोपालगंज जिले में अब तक विदेश से आए 118 लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की गई है और सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। हालांकि पहले हुए सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर विदेश से आए लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है। ऐसे लोगों को घर में अलग रहने की सलाह दी जा रही है।

Source: Jagran

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *