पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आबादी के अनुसार हर जाति की सत्ता और अन्य चीजों में भागीदारी जरूरी है। इसके लिए सीएम पहल कर रहे हैं।
जातिगत जनगणना पर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि सभी जाति के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। इसके लिए मुख्मंत्री नीतीश कुमार पहल कर रहे हैं।
मांझी ने कहा कि सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी बात रख दी है। जरूरत पड़ी तो वे फिर उनसे मिलेंगे। इस विषय पर तेजस्वी यादव को राजनीति नहीं करनी चाहिए। यह ठीक नहीं है।
Be First to Comment