समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध की साजिश रच रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल भी बरामद किये हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्तिथ रामजानकी मंदिर के पास आर्म्स व कारतूस की डील कर रहे थे।
इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। त्वरित कारवाई करते हुए मौके से आर्म्स और कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर दो और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई । गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह मोबाइल, देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। इनके आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।
Be First to Comment