मुजफ्फरपुर में शराब कारोबार और अवैध संबंध के तानेबाने के बीच ऐसा धमाका हुआ, जिससे पूरा शहर दहल उठा है। इस वारदात ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के बालू घाट इलाके की है।
यहां पर बीती रात एक फ्लैट में जोरदार विस्फोट हुआ था। विस्फोट घर में आग लगने पर वहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। इस दौरान फ्लैट में पहुंचते ही टीम के सदस्यों के होश उड़ गये। पूरे फ्लैट में एक व्यक्ति के अंग बिखरे पड़े थे। यह देख फायर ब्रिगेड ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचित किया। नगर थाने की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मामले की सच्चा भी परत-दर-परत सामने आने लगी।
मामले की जांच के दौरान जो कुछ सामने आया है, अगर उसकी माने तो एक शराब माफिया का अपने पार्टनर की पत्नी के साथ अवैध संबंध और पकड़े जाने पर खूनी इंतकाम ही है। बालू घाट इलाके में सुभाष कुमार और राकेश कुमार नाम के दो शराब माफिया की जोड़ी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। पुलिस की कोशिशों के बाद भी इनका कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
पिछले दिनों उसके एक ठिकाने से शराब पकड़े जाने के बाद से राकेश अपने फ्लैट में नहीं आता था। घर में उसकी बीवी राधा अकेली थी। इस दौरान राकेश का पार्टनर वहां सुभाष आया जाया करता था। इसी दौरान सुभाष और राकेश की पत्नी राधा के बीच प्रेम के अंकुर फूट पड़े। दोनों इतने करीब आ गये कि उन्हें अपने बीच राकेश अब खटकने लगा था।
इधर सुभाष ने भी अपने इस रिश्ते को परिवार वालों की जानकारी से बचाने के लिए सुनील कुमार शर्मा के आलीशान भवन में एक फ्लैट किराए पर ले लिया। सुभाष ने बताया था कि उसके घर में पानी भर गया है, इसलिए यह फ्लैट किराए पर लिया है। हालांकि, सुभाष की बीवी या बच्चे उस फ्लैट में कभी नहीं आये।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले राकेश किसी तरह अपने घर पहुंचा। वहां से पत्नी गायब थी। इसके बाद वह सुभाष के नए ठिकाने पर पहुंचा, वहां राधा सुभाष के साथ मौजूद थी। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। इसी बीच सुभाष ने हथौड़ी से राकेश पर वार कर उसकी हlत्या कर दी।
इसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए कुछ केमिकल मिलाकर उसे ड्रम में बंद कर दिया और दोनों वहां से भाग निकले। लेकिन, पाप ज्यादा देर तक छुपता नहीं। आखिरकार केमिकल में कुछ रासायनिक क्रिया हुई और विस्फोट हो गया। इसके बाद तो जो हुआ उसे पूरा शहर दहल उठा। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से हथौड़ी और चाकू बरामद कर लिया है।
केमिकल से गैस फॉर्म होने पर हुआ विस्फोट-एसएसपी
एसएसपी जयंतकांत ने बताया शlव तीन चार दिन पुराना लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना चार-पांच दिन पहले की है। उसी समय से मुहल्ले में सुभास और राधा नहीं दिख रहे थे। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि नमक और केमिकल साथ मिलने से ड्रम में गैस तैयार हो गई और उसकी वजह से ब्लास्ट हो गया। शनिवार रात हुई इस घटना की जांच रविवार को दिन भर चलती रही। एफएसएल की टीम के साथ एसएसपी जयंत कांत खुद मौके पर मौजूद रहे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इधर, राकेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Be First to Comment