पटना में भाजपा के सहयोग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन शुरू हो गया है। लोगों को चुनाव चिह्न भी मिलने लगा है।
अब बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किये जाएंगे। मंत्री ने कहा कि पटना में आंदोलन हो रहा है। सफाई कर्मचारी मांग कर रहे है। उनकी सुनवाई चल रही है। जल्द ही कोई निदान निकल जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पटना में कचरे के निष्पादान के लिए सरकार काम कर रही है। गांवों में भी कचरा का प्रबंधन का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार दो बड़े काम कर रही है। जल्द ही गांवों में कचरा प्रबंधन ओर स्ट्रीट लाइट का काम तेज होगा।
यूपी में जदयू के अलग लड़ने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह मेरा नहीं, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का मामला है। पार्टी के पदाधिकारी ही तय करेंगे कि क्या होगा।
Be First to Comment