बिहार सरकार ने जहां सूबे मे बाल विवाह रोकने के लिए मानव शृंखला बना कर लोगों को जागरूक करने और साथ ही इस कानून का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। लेकिन इसी राज्य के पंचायती राज के प्रतिनिधि ही सरकार की इस मुहिम को धता बता रहे हैं। पंचायत ने घर से भागे प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करवा दी, ये तक नहीं देखा कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं।
मामला कटिहार जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के कालीगंज गांव का है, जहां नाबालिग भाई-बहन की जबरन शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्थान पर काफी संख्या में जुटी भीड़ नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करा रहे हैं। शादी में महिलाएं भी शामिल हैं जो लड़के से जबरन लड़की की मांग भरवा रही हैं और भीड़ के बीच दोनों की शादी करवा रही हैं।
#bihar में बाल विवाह कानून की उड़ रहीं धज्जियां और पंचायत की जबरदस्ती देखिये, घर से भागे भाई- बहन की करा दी शादी…ऐसा भी होता है#bihar #childmarriage #marriage #sisterbrother pic.twitter.com/lNqIk7sk5U
— kajal lall (@lallkajal) March 18, 2020
वायरल वीडियो में पंचायत के मुखिया और सरपंच पंचायत लगा कर घर से भागे प्रेमी जोड़े की सैकड़ो लोगों के बीच जबरन शादी करवाने का निर्देश देते दिख रहे हैं। वहीं, रामपुर पंचायत के नाबालिग लड़के गुड्डू महतो के पिता शंकर महतो ने पंचायत पर आरोप लगाया है कि जबरन पंचायत से उठा कर मेेरे बेटे की शादी करा दी गयी और जिस लड़की से शादी करायी गई वो उसकी बहन है।
वही पंचायत लगा कर नाबालिग भाई-बहन की शादी कराने के वायरल वीडियो पर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि वीडियो के माध्यम से जानकारी हमें भी मिली है और हम घटना का सत्यापन करा रहे हैं कि घटना कहां की है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है।
उन्होंने कहा कि हसनगंज थाने को निर्देश दिया गया है कि तत्काल पता करे कि यह वायरल वीडियो कहां का है, जैसे ही कुछ जानकारी मिलती है और साक्ष्य मिलता है तो सभी दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।
Source: Jagran
Be First to Comment