दुनिया के कई देशों समेत भारत में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर अफवाहों का बाजार लगातार गर्म है. इस कड़ी में जहां कई लोगों ने मांसाहार (Non Veg) खाना छोड़ दिया है वहीं हालात ऐसे हो गए हैं कि पोल्ट्री (Poltry) व्यवसाय से जुड़े लोगों को अब फ्री में मुर्गा (Chicken) बांटना पड़ रहा है.
घर की छत से लुटाया मुर्गा
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के अरवल जिले से जहां पॉल्ट्री फॉर्म मालिक ने मजबूरी में एक-दो नहीं बल्कि 5000 से अधिक मुर्गों को लोगों के बीच फ्री में बांट दिया. लोगों की भीड़ के कारण व्यवसायी अपने घर की छत पर जा खड़ा हुआ और वहां से उसने एक-एक कर मुर्गा नीचे फेंकना शुरू किया. कहानी अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के खोपड़ी गांव की है.
नन वेज से परहेज कर रहे लोग
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के डर से इलाके के लोगों ने चिकेन मटन और मछली खाना छोड़ दिया है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव चिकेन बाजार पर पड़ा है. चिकेन का प्रोडक्शन होने के बाद भी सेल ना होने की स्थिति में दुकानदार ने फ्री में ही मुर्गों को लुटाने की ठानी. गांव के लोगों को जैसे ही मुफ्त में मुर्गा मिलने की सूचना मिली वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और लोगों में मुर्गा लूटने की होड़ मच गई.
मेंटेनेंस में टूट रही थी व्ववसायी की कमर
संयोगवश मुर्गा लूटने के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई. दुकानदार ने बताया कि कोरोना वायरस के डर से पूरे बाजार में भ्रम की स्थिति है और लोग बीमार ना हों इसको लेकर मुर्गा खाना छोड़ रहे हैं. इसका असर सीधे व्यवसाय पर पड़ रहा है. दुकानदार ने बताया कि मैंने करीब 5000 से अधिक मुर्गा फ्री में बांटा क्योंकि अब पोल्ट्री फॉर्म में इनको पालना बजट से बाहर हैं. मुर्गों को दाना-पानी देने में मुश्किल हो रहा था ऐसे में मजबूरन मुझे फ्री में मुर्गा बांटना पड़ा. मुफ्त में मुर्गा पाने वाले लोगों ने बताया कि फ्री में मिल रहा है तो ले लिए और अब इसको अच्छे से बनाकर दोस्तों के साथ आनंद भी लेंगे.
source: News18
Be First to Comment