Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: 2 युवकों को अगवा कर पी’टा, फिर जबरन पिलाया मूत्र …श’र्मसार कर देगी है’वानियत की यह घ’टना

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढऩी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया चौक से बाइक सवार दो युवकों को अगवा (Abduct) कर दबंगों ने पहले जमकर पी’टा, फिर उन्हें जबरन मूत्र (Urine) पीने को मजबूर किया। पि’टाई से ज’ख्मी दोनों युवक कुढऩी थाना क्षेत्र के जगदीश कमतौल निवासी अभय कुमार एवं रंजन कुमार बताए जा रहे हैं।  दोनों का इ’लाज मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (SKMCH) में चल रहा है।

अगवा किया व बांधकर पीटा, फिर जबरन पिलाया मू’त्र

पुलिस को दिए अपने बयान (Statement) में दोनों घायलों ने कहा है कि वे बाइक से बलिया जा रहे थे कि रास्ते में बोलेरो सवार लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। फिर उन्हें पी’टते हुए कमतौल मध्य विद्यालय के समीप आम के बगीचे में ले गए। वहां दोनों को बांध दिया और जमकर पि’टाई (Tied and Beaten) की। फिर मू’त्र जबरन पिलाई (Forced to drink Urine)। घ’टना के दौरान शोर सुन ग्रामीण जुटने लगे तो अ’पराधी वहां से भाग निकले।

घायलों के बयान पर नामजद एफआइआर दर्ज

इस मामले में घा’यल युवकों ने राकेश कुमार, साकेत कुमार, सचिन कुमार, अमलेश कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार, बिराजन सिंह, सुभाष कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य को आरोपित किया है। सभी आरोपित कुढ़नी थाना के जगदीश कमतौल एवं अनंत कमतौल के निवासी हैं। उनके खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज कर ली गई है।

घ’टना को लेकर इलाके में सनसनी

घ’टना को लेकर इलाके में सनसनी है। स्‍थानीय लोग इसे अपराधियों के बढ़ते मनोबल के रूप में देख रहे हैं। लोगों में पुलिस के प्रति गुस्‍सा भी है।

आ’रोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस

कुढऩी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि घायल युवकों के आरोप गं’भीर हैं। उनके बयान पर अहियापुर थाने में एफआइआर द’र्ज की गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गई है। मामले का अनुसंधान (Investigation) शुरू कर दिया गया है।

Source: Jagran

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *