मुजफ्फरपुर। पांडेयगली स्थित फरदो नाला की सफाई बुधवार को नगर निगम द्वारा किया गया। इसके लिए एक घंटा तक ट्रेनों का परिचालन रोका गया। हालांकि इससे टे्रनों का आवागमन बाधित नहीं हुआ।
वहीं रेलवे के चार अधिकारी तैनात थे। रेलवे ट्रैक के नीचे बना नाला कचरे से काफी जाम रहने के कारण पानी का बहाव तेज गति से नहीं हो रहा था। जिसके कारण शहर में काफी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी।
नगर निगम इसके के लिए कोपभाजन हो रहा था। जलजमाव की समस्या देखते हुये नगर निगम ने दर्जनों सफाईकर्मी को तैनात किया। नाला में जमे कचरे को हटाने का काम किया। इसके साथ ही जेबीसी से नाला में जमे कचरे एवं मिट्टी को भी हटाने का काम किया।
लगभग एक घंटा तक नाले की सफाई कार्य जेबीसी से किया गया। ज्यादातर प्लास्टिक वाले पन्नी आकर नाले के मुंह पर आकर फंसे थे। सफाईकर्मियों ने एक एक फंसे हुये प्लास्टिक को हटाने का काम किया। रेल लाइन के डाउन साइड पर जेबीसी द्वारा नाले की सफाई कार्य किये जाने के कारण एक् घंटा का रेलवे ने ब्लॉक दिया।
10 बजकर 25 मिनट से लेकर 11 बजकर 25 मिनट तक ब्लॉक रहने से टे्रनों का परिचालन रोक दिया गया। हालांकि इस अवधि में कोई टे्रन नहीं थी। ब्लॉक को देखते हुए रेलवे के यातायात निरीक्षक आरके शर्मा, स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उपस्टेशन अधीक्षक व अमोद कुमार तैनात थे।
हालांकि सफाई कार्य होने से कई लोगों ने नगर निगम को बधाई दी है। अब पानी की समस्या का निदान होगा।
Be First to Comment