ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। भाई-बहन का स्नेह वाले त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त को रहने से शुक्रवार को बाजार में भीड़ जुटी रही। त्योहार का मात्र दो दिन बचने से आज से ही खरीदारी शुरू हो गयी है। राखी की प्रमुख मंडी छाता बाजार में खरीदारों की भीड़ अधिक रही। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी।
राखी की मनमना कीमत से महिला मोलजोल कर खरीदारी कर रही थी। दुकानदार भी पैसा छोड़ने के चक्कर में था कि जो आ जाये ठीक है। बहनों को मनमोहने के लिए रंग-बिरंगे खुबसूरत एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले राखी से बाजार में उपलब्ध था।
रेशम की डोरी, चमचमाते मोती, स्टोन, नग एवं जड़ी से बने राखी बहनों को खुब लुभा रहा है। नन्हें-मुन्नें के लिए टेडीबियर वाले राखी बिक रहे थे।
पश्चिम बंगाल के कोलकता से विभिन्न कम्पनियों के बने राखी यहां के बाजार में बिक रही है। खुदरा बाजार में दो रुपये से लेकर डेढ़ सौ रुपये के बीच राखी उपलब्ध है।
लेकिन दस से बीस रुपये के बीच राखी की मांग अधिक रही। बाजार की हालायत यह है कि जितना पैसा खर्च करो वैसा खुबसूरत राखी पायो की स्थिति बनी हुई है।
Be First to Comment