Press "Enter" to skip to content

Coronavirus: अब एक बूंद खू’न का परीक्षण करके मात्र 15 मिनट में हो जाएगा कोरोनावायरस का निदान….

चीन में वैज्ञानिकों की टीम रोजाना नई-नई खोजें करने में लगी हुई है। कुछ दिन पहले वैज्ञानिकों की टीम ने 29 मिनट में कोरोनावायरस का टेस्ट करने के लिए एक किट डेवलप की थी, अब उससे आगे बढ़ते हुए वैज्ञानिकों की टीम ने एक नई एंटीबॉडी टेस्टिंग किट डेवलप की है। इस किट में रक्त की एक बूंद डालकर ये परीक्षण किया जा सकता है।

कोरोनावायरस का पता चल जाने के बाद 15 मिनट के अंदर उससे बचाव के तरीके अपनाए जा सकते हैं। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस किट का प्रयोग कई जगहों पर शुरू किया गया है जिससे ऐसे मरीजों की पहचान करके उनका तुरंत इलाज शुरू करवाया जा सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी किट का इस्तेमाल अस्पताल, क्लीनिक और परीक्षण प्रयोगशालाओं में तेजी से जांच के लिए किया जाएगा।

इससे कुछ दिन पहले ही चीन के वैज्ञानिकों ने इसी तरह की एक नई खोज की थी। इसके तहत वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि जो नई किट डेवलप की गई है उसके जरिए मात्र 29 मिनट में ही कोरोनावायरस का टेस्ट किया जा सकता है। राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन की ओर से इस किट को एप्रुवल के लिए भेजा गया था। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार COVID-19 एंटीबॉडी के लिए 29 मिनट में उपलब्ध परिणामों के साथ रैपिड टेस्टिंग किट को राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन द्वारा अनुमोदित किया गया।

ज़ियामेन विश्वविद्यालय के नेतृत्व में एक शोध दल द्वारा इस किट को विकसित किया गया है। किट का उपयोग clinical cases (नैदानिक मामलों), suspected cases (संदिग्ध मामलों) और high-risk groups (उच्च-जोखिम वाले समूहों) की स्क्रीनिंग के लिए किया जा सकता है। इस किट का उपयोग किए जाने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का सैंपल लेकर उनका जल्द परीक्षण किया जा सकेगा। उसके बाद उनको जल्द इलाज मिल पाएगा जिससे वो जल्द रिकवर भी कर सकेंगे।

किट को डेवलप करने वालों की ओर से बताया गया कि इस किट का टेस्ट कोरोनावायरस का केंद्र रहे वुहान के क्लीनिक में किया गया है, उसी के बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया कि इस किट के जरिए 29 मिनट में टेस्ट को पता लगाया जा सकता है। न्यूक्लिक एसिड परीक्षणों और एंटीबॉडी का पता लगाने के संयोजन ने पहचान दर में सुधार किया है। किट के डेवलपरों के अनुसार COVID-19 के लिए three antibody reagents (तीन एंटीबॉडी अभिकर्मकों) को यूरोपीय संघ द्वारा एप्रुव किया गया है और इटली, ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड सहित देशों को निर्यात किया गया है।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेबरेसस ने कहा कि ऐसे देशों की लंबी सूची है, जिनमें राजनीतिक प्रतिबद्धताओं का अभाव दिख रहा है। यह कोई ड्रिल नहीं है। इस प्रकोप से हर अमीर और गरीब देश को खतरा है। इस समय आक्रामक तैयारी की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ का यह बयान उन खबरों के बाद आया, जिनमें अमेरिका की सबसे बड़ी नर्सिग यूनियन के हवाले से बताया गया कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पताल तैयार नहीं हैं। यूरोप में भी कई चिकित्सा कर्मचारियों ने अस्पतालों में तैयारियों के अभाव को लेकर चिंता जताई है।

source: jagran

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *