Press "Enter" to skip to content

पटना में सीबीएसईबोर्ड के छात्रों ने किया हंगामा, सड़क जाम

पटना सिटी के सीबीएसई बोर्ड के दसवीं पास छात्रों का निजी स्कूलों में लगातार हंगामा जारी है। शुक्रवार को चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित एक निजी स्कूल के गेट पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने हाजीगंज मोड़ के पास अशोक राजपथ को भी जाम कर हंगामा किया।

आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के प्रबंधक पर परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्कूल में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आक्रोशित छात्रों को शांत कराने की कोशिश में जुट गयी। छात्रों के आरोपों की जांच की जा रही है।

छात्रों का कहना है कि परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। स्कूल में टॉप पर रहने वाले छात्र को 50 से 55 % ही नंबर आया है। ऐसे में मेहनत से पढ़ाई करने वाले और टॉप करने वाले छात्रों का भविष्य क्या होगा। उन्हें किसी अच्छे कालेज में एडमिशन नही मिल पायेगा।

छात्रों ने अच्छे नंबर लाने के लिए जिन छात्रों से मोटी रकम ली गई है उनका रिजल्ट संतोषजनक आया है। इधर, छात्रों के हंगामा पर स्कूल के प्रिंसिपल कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from LatestMore posts in Latest »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *