मुजफ्फरपुर। रविवार रात हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन, शहर में हुए जलजमाव के कारण कई सड़कों और मुहल्लों के लोगों का निकलना कठिन हो गया है। इस कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। इसके बाद भी जलजमाव हटाने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नगर निगम द्वारा नहीं उठाया जा रहा है।
बारिश के बाद शहर के मुख्य स्थल कल्याणी चौक, मोतीझील, तिलक मैदान, हरिसभा चैक, रज्जू साह लेन, चकबासू, धर्मशाला चौक, आमगोला की सड़कों का बुरा हाल है। सोमवार तीन बजे दोपहर तक कल्याणी चौक पर जहां एक फीट पानी सड़क पर जमा था। वहीं मोतीझील की सड़क पर लगभग डेढ़ फीट जलजमाव था। मोतीझील सड़क मार्ग से गुजरने वाले कई दो पहिया वाहनों के इंजन में पानी घुस जाने से बंद हो गये। इस कारण लोग पानी में से किसी तरह निकल कर बाइक ठीक करायी और घर गये।
मोतीझील के व्यापारियों का कहना है कि अगर मूसलाधार बारिश हुई तो सड़क पर दो से ढ़ाई फीट तक जलजमाव हो जाता है। बारिश रूकने के बाद धीर-धीरे पानी की बहाव होता है। जलजमाव की समस्या पिछले दो माह से बनी हुई है। पानी निकलता है तो फिर बारिश होते ही तुरंत जलजमाव हो जाता है। जलजमाव के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है। इस समस्या के निदान के लिए उनकी कोई सुनने वाला नहीं।
तिलक मैदान की सड़क पर अभी पानी घटा ही था कि बीती रात हुई बारिश ने बुरा हाल कर दिया। सड़क पर लगभग एक फीट पानी जमा हो गया। हरिसभा चैक से आमगोला पुल पर जाने वाली सड़क के शुरू में ही लगभग एक फीट अधिक जलजमाव था। यही हाल पुल के अंतिम छोर आमगोला में भी था। लोग पानी के बीच से ही आवागमन कर रहे थे।
हरिसभा चैक से पूरब राधे कृष्ण मंदिर के बगल से गुजरने वाली रज्जू साह लेन में डेढ़ फीट पानी सड़क पर जमा था। मुहल्ले में जलजमाव की समस्या दो माह से बनी हुई है। पानी अगर घटता है तो बारिश के होते ही फिर जलमग्न हो जाता है। शहर के प्रमुख धार्मिकस्थल देवी मंदिर के गेट के पास सड़क पर जलजमाव है। हाथी चौक से चकबासू मुहल्ले में जाने वाली सड़क पर लगभग एक फीट जलजमाव था। अमर सिनेमा के पास सड़क पर भी जलजमाव है।
धर्मशाला चैक से पुल पर जाने वाली सड़क के शुरू में लगभग एक फीट जलजमाव है। पुल के दोनों ओर बनी सड़क पर भी जलजमाव है। स्टेशन रोड और माल गोदाम चौक पर भी जलजमाव के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हुई। अखाड़ाघाट-नाजीरपुर की मुख्य सड़कों पर लगभग डेढ़ फीट जलजमाव है।
Be First to Comment