मुजफ्फरपुर। शहर के प्रमुख स्थल धर्मशाला चौक के पास जलजमाव और सड़क टूट जाने से नरकीय स्थिति बनी हुई है। इस मार्ग से आने और जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। काफी दिनों से जलजमाव रहने के कारण अब तेज दुर्गंध भी निकल रही है। वाबजूद इसके सड़क से जलजमाव हटाने का काम नहीं किया जा रहा है।
धर्मशाला चौक के पास बने पुल के दोनों ओर सड़क पर जलजमाव है। वहीं पुल के शुरू में ही लगभग बीस फीट की दूरी तक सड़क टूट गई है। टूटे हुए मार्ग पर गड्ढे बन जाने से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालक बड़ी सावधानी से गड्ढे को पार करते हैं। जरा सा भी चूक हुई तो गिरना तय है। पानी भरे गड्ढे में दिनभर में पचास साठ दोपहिया चालक गिर कर चोटिल होते हैं। उन्हें पता नहीं चल पाता है कि गड्ढा कितना गहरा है।
वहीं जाम लग गया तो पानी में पैर रखना मजबूरी बन जाती है। यहां पर सड़क पार करने के क्रम में कलमबाग रोड निवासी अजय कुमार बाइक से गिर गये। वे स्टेशन से कलमबाग रोड जा रहे थे। जबकि कल्याणी, कलमबाग रोड एवं स्टेशन की ओर जाने के मुख्य मार्ग हैं। पुल के दक्षिणी छोर कटहीपुल वाली मार्ग में लगभग एक फीट पानी एक माह से जमा है। इस मार्ग से सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। वहीं आसपास की दुकानों में जलजमाव के कारण खरीदार तक नहीं आ रहे है। दुकानदारों का कहना है कि नाला जाम रहने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। जलजमाव की शिकायत पार्षद से लेकर नगर निगम तक की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
Be First to Comment