Press "Enter" to skip to content

मुज़फ़्फ़रपुर मे सवारी ट्रेनों का परिचालन बंद रहने से यात्री परेशान

सवारी ट्रेन को एक्सप्रेस के रूप में किया जा रहा आवागमन

ओतप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। कोरोना बीमारी बिहार में भले ही कम हो गया है। लेकिन रेल में कोरोना महामारी अभी भी जारी है। एक्सप्रेस ट्रेनों में कोरोना वायरस नहीं बढ़ने का कोई खतरा नहीं है। लेकिन सवारी ट्रेनों को चलाने में कोरोना गाइड लाइन की जरूरत रेल प्रशासन ज्यादा महसूस हो रही है। यही कारण है कि पूर्व मध्य रेलवे सवारी ट्रेनों को एक्सप्रेस के रूप में परिचालन कर रही है। लोकल यात्रियों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। लोकल सवारी ट्रेन को चलाने के लिए कोरोना गाइड का पालन किया जा रहा है। ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से रेलवे के  आय में भी भारी कमी आयी है। एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी कम देखी जा रही है। लोकल ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से लोग सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे।


मुजफ्फरपुर जंक्शन से इनदिनों नौ सवारी ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेनें सिर्फ जंक्शन से खुलकर दूसरे जंक्शन पर रूकती है। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जा रहा है। मुजफ्फरपुर जंक्शन से एक मात्र ट्रेन इंटरसिटी है जिसे अप एवं डाउन में गोरौल, भगवानपुर एवं सराय स्टेशन के लिए परिचालन किया जा रहा है और सबसे अधिक आय दे रही है।


मुजफ्फरपुर जंक्शन से पाटलीपुत्र,सोनपुर,हाजीपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी जंक्शन के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। गत 16 जुलाई से यहां से 05253 को हाजीपुर,सोनपुर पाटलिपुत्र, 05257 को चकिया, मोतिहारी, बेतिया,नरकटियागंज 05266 को दरभंगा, 05266 को दरभंगा से यहां होते हुए हाजीपुर,सोनपुर पाटलिपुत्र, 05256 मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर स्टेशन के लिए परिचालन किया जा रहा है। इसके पूर्व चार ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था। यहां के सामान्य टिकट घर एवं आरक्षण टिकट घर में विभिन्न स्टेशनों के लिए लगभग डेढ़ से दो हजार के बीच टिकट की बिक्री है।


एक्सप्रेस ट्रेनों में दस से बारह बोगी लगी रहती है और एक बोगी में 70 यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था है। फास्ट पैंसेजर रक्सौल से चलकर सातीमढ़ी होते हुए यहां आती है और पाटलीपुत्र जाती है। यह मात्र एक ट्रेन है जिसमें सवारी ट्रेन का भाड़ा लिया जाता है। लेकिन आश्चार्य है कि यह ट्रेन यहां से खुलने के बाद हाजीपुर जंक्शन पर ही रूकती है। 25 जुलाई को पाटलिपुत्र के लिए 91 एक्सप्रेस 35 सवारी टिकट यात्रियों ने खरीदारी की। एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तो किया गया, लेकिन परिचालन समय ठीक नहीं से लोग यात्रा नहीं कर पा रहे है। वहीं कई लोगों को ट्रेन परिचालन की जानकारी तक नहीं है।

मुजफ्फरपुर से विभिन्न सवारी एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का भाड़ा इस प्रकार है:-
स्टेशन सवारी एक्सप्रेस
पाटलीपुत्र—- 25—-50
सीतामढ़ी—–20—-40
रक्सौल——35—-70
नरकटियागंज-33—70
समस्तीपुर—-15—35
दरभंगा——30—-50
सीतामढ़ी होते दरभंगा–60

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *