ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर: लगभग बीस लाख रुपए प्रतिदिन आमदनी देने वाले मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित सामान्य टिकट घर (यूटीएस) इन दिनोंशोभा का वस्तु बनकर रह गया है।
कोरोना वायरस के बढ़ने से लगे लॉकडाउन के तहत इसे 24 मार्च 2020 में बंद किया गया था। सामान्य टिकट घर में इन दिनों सिर्फ सवारी ट्रेनों का टिकट दिया जा रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनों में दूरदराज जाने के लिए टिकट देना बंद कर दिया गया है। एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगियोंसे दिल्ली, अमृतसर, मुंबई, कोलकत्ता, टाटा, रांची आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को सामान्य टिकट के लिए मोबाइल से टिकटलेना पड़ता है या फिर आरक्षण टिकट घर में 15 रूपये का आरक्षण के साथ सामान्य टिकट लेना पड़ता है।
जिनके पास मोबाइल की सुविधा नहीं है तो उन्हें कैफे में जाकर टिकट लेने को मजबूर है। इसके एवज में 20 से 30 रूपये अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। अगर जल्दबाजी में टिकट नहीं ले पाये तो फिर उन्हें बिना टिकट की यात्रा करना मजबूरी हो जाती है, या फिर वे बिनाटिकट के अभाव में यात्रा करने से वंचित हो जाते है।
ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध नहीं होता है। वैसे लोग सामान्य टिकट के लिएस्टेशन के आसपास कैफे में जाकर टिकट लेते हैं। एक्सप्रेस ट्रेनों में दूरदराज जाने वाले ऐसे यात्रियों की संख्या मुजफ्फरपुर जंक्शनपर लगभग आठ हज़ार से दस हज़ार के बीच है। एक्सप्रेस ट्रेनों में 6 से 8 बोगियाँ सामान्य यात्रियों के लिए लगी होती है।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सामान्य टिकट देने के लिए बारह काउंटर खोले गए हैं। इन दिनों सवारी ट्रेनों के लिए मात्र दो काउंटर चालू रहता है, बाकी काउंटर से टिकट नहीं दिए जाने के कारण खाली पड़े रहते हैं।
यहां के एक काउंटर पर पूछताछ सेवा यात्रियों को दी जारही है। टिकट घर मैं पटना, नरकटियागंज, रक्सौल, दरभंगा एवं समस्तीपुर स्टेशन के लिए सवारी ट्रेनों का टिकट दिया जा रहा है।सामान्य टिकट में सवारी ट्रेनों का लगभग दो हज़ार टिकट की बिक्री है।इसके साथ ही टीटी एवं पार्सल आमदनी भी जमा लिया जाता है। जब एक्सप्रेस ट्रेनों का टिकट दिया जाता था तो आमदनी लगभग 15 से 20 लाख रुपए की प्रतिदिन होती थी।इन दिनों आमदनी घटकर 2 से 3 लाख के बीच है।
सामान्य टिकट घर में 15 जुलाई को लगभग एक हज़ार यात्रियों, टीटी एवं पार्सल की आय से लगभग 3,33,951 रुपए एवं 16 जुलाई को 585 यात्रियों, पार्सल से 2,50,730 रुपए की आमदनी हुई।
मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित आरक्षण टिकट में एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य टिकट लेने के लिए मई 2020 से चालू किया गया है। 500 से लेकर 600 के बीच प्रतिदिन सामान्य टिकट की बिक्री हो रही है। टिकट लेने वाले यात्रियों से 15 रूपये आरक्षण चार्ज के साथ ही सामान्य टिकट का भारा लिया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी नियम बनाया गया है कि अगर 200 प्रतीक्षासूची (वेटिंग) टिकट पहुंचने पर टिकट देना बंद कर दिया जाता है। जबकि सामान्य टिकट घर में ऐसा कोई नियम नहीं था। दूरदराज जाने वाले ट्रेन की संख्या लगभग 4 दर्जन के आसपास है
Be First to Comment