मुजफ्नफरपुर नगर निगम ने बुधवार को शहर के सिकंदरपुर चौक से बालूघाट मोड़ तक अतिक्रमण हटाया. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा के आदेश पर निगम अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सड़क पर अतिक्रमण कर खुली दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया. इस दौरान कई दुकानों के सामान को जब्त कर ट्रैक्टर पर लोड किया गया. तीन घंटे की इस कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ा गया.
अभियान के दौरान अखाड़ाघाट रोड में मुख्य सड़क पर बालू-गिट्टी रखने वाले छह लोगों से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान जिनकी दुकानें हटायी गयीं, उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी दुकानों के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं की जाती. वहीं, टीम का नेतृत्व कर रहे अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि निगम सभी के खिलाफ कार्रवाई करता है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अगर किसी ने अभियान का विरोध किया तो कानूनी कार्रवाई होगी.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह hindustan फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment