अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के एक चर्च पर ह’मला हुआ है जिसमें 24 लोगों की मौ’त हो गई है. समाचार एजेंसी एएफपी ने प्रांतीय गवर्नर के हवाले से बताया है कि यह हमला रविवार को उत्तरी बुर्किना फासो के एक गांव में प्रोटेस्टेंट चर्च (Protestant church) में एक साप्ताहिक सेवा समारोह के दौरान हुआ। बं’दूकधारियों द्वारा किए गए ह’मले में 18 लोग घा’यल भी हुए हैं।
सेना के अधिकारी कर्नल सल्फो काबोर (Salfo Kabore) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि सशस्त्र आ’तंकवादियों ने याघा प्रांत (Yagha province) के गांव पनसी (Pansi) में घुसकर शांतिपूर्ण स्थानीय आबादी पर ह’मला बोल दिया। आ’तंकियों ने गोलियां बरसाने से पहले गैर निवासियों को ग्रामीणों के बीच से अलग किया। कर्नल काबोर की मानें तो आ’तंकियों ने कुछ लोगों को अग’वा भी किया है।
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह जागरण फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment