चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जितना बताया जा रहा है, उससे कई गुना अधिक बरपा है. चीन की सरकारी मीडिया अब तक 636 लोगों की मौ’त की बात कह रही है, वहीं चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट (Tensent) की लीक डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है. सोशल मीडिया पर इस डेटा के वायरल होने के बाद कंपनी को अपने आंकड़ों में फेरबदल करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल डेटा को देखने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना वायरस की गंभीरता को छुपा रही है.
ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनी टेनसेंट का एक डाटा गलती से लीक हो गया, जिसमें बताया गया है कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक 154,023 लोग प्रभावित हैं और 24,589 लोगों की मौ’त हो चुकी है. हालांकि डेटा लीक होने के बाद कंपनी ने अपनी गलती सुधारी और डेटा को रिमूव कर दिया. इसके बाद कंपनी ने नया आंकड़ा भी जारी किया, जिसके मुताबिक, कोरोना वायरस से अब तक 14,446 लोग पीड़ित हैं और कुल 304 लोगों की मौ’त हुई है.
दूसरी ओर, चीन की सरकारी मीडिया की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार केवल गुरुवार को 73 लोगों की मौ’त हो गई और कुल मृतकों की संख्या 636 पर पहुंच गई. कोरोना वायरस से पुष्ट मामलों की संख्या करीब 31,000 बताई जा रही है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में बृहस्पतिवार को 69 लोगों की मौ’त हो गई जबकि जिलिन, हेनन, ग्वांगडोंग और हैनान प्रांतों में एक-एक व्यक्ति के मा’रे जाने की खबर है. आयोग ने बताया कि बृहस्पतिवार को 73 लोगों की मौ’त हो गई जबकि 3,143 लोगों के संक्रमण की चपेट में आने के नये मामले दर्ज किए गए. कोरोना वायरस की चपेट में आए मामलों की कुल संख्या 31,161 पर पहुंच गई है.
चीनी अधिकारियों ने दलील दी कि हुबेई प्रांत में मृ’तकों और पुष्ट मामलों की संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि वहां अस्पतालों तथा बिस्तरों की कमी है. अधिकारियों ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाज के लिए टेंट अस्पताल तथा मोबाइल क्लिनिक भी शुरू किए हैं. चीन ने वायरस के डर के कारण उड़ानें रद्द किए जाने पर कई देशों के समक्ष कूटनीतिक विरोध भी दर्ज कराया है. एक प्रवक्ता ने कहा, ‘कुछ देशों ने उड़ानें रद्द करने जैसे कदम उठाए है जबकि आईसीएओ (अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन) ने भी बुलेटिन जारी किए हैं और सभी देशों को डब्ल्यूएचओ की सिफारिशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया है.’
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह News nation फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment