Press "Enter" to skip to content

CoronaVirus : भारत ने चीन के नागरिकों और वहां से आने वाले विदेशियों का ई-वीजा निलंबित किया, वुहान से दूसरी बार में लाए गए 330 लोग

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि हमारे नागरिक भी कुछ दिनों के लिए दिल्ली के कैंप में निगरानी में रखे जाएंगे. सभी नागरिकों के लेकर आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवान उन्हें निगरानी केंद्र ले गए. दिल्ली केछावला स्थित आईटीबीपी सेंटरऔर मानेसर में शिविर तैयार किया गया है. उधर, केरल में आज कोरोनावायरस का दूसरे मामला सामने आयाहै. अधिकारियों के मुताबिक, युवक कुछ दिनों पहले चीन से लौटा था. उसेआइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इससे पहले 30 जनवरी को केरल में पहले मामले की पुष्टि हुई थी.

डब्ल्यूएचओ ने 31 जनवरी कोवैश्विक स्वास्थ्य आपात घोषित किया

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा नेकहा कि पीड़ित युवक को अलापुझा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक हमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी से उसकीरिपोर्ट नहीं मिली है.  ऐसी संभावनाएं हैं कि वह कोरोनावायरस से पीड़ित है, लेकिन हम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि कर सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 31 जनवरी को कोरोनावायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकालघोषित किया.

शनिवार को 324 भारतीय एयर इंडिया की पहली फ्लाइट से दिल्ली लाए गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, चीन में शनिवार तक कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 14,380 मामले सामने आ चुके हैं. चीन के 31 प्रांत कोरोना की चपेट में हैं. हुबेई में 24 घंटे में 45 लोगों की मौ’त हुई. शनिवार को 4,562 नए मामले सामने आए.

दिल्ली पहुंचे यात्री 14 दिनों तक निगरानी में रहेंगे

शनिवार को दिल्ली पहुंचे 324 यात्रियों में से 104 को दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी सेंटर और 220 को सेना द्वारा मानेसर में तैयार शिविर ले जाया गया. वहां सभी को करीब 14 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे रोकथाम के लिए चीन की सरकार और जनता का समर्थन किया है. उन्होंने शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बात की और उन्हें वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने में चीन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

(इस खबर को  मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह भास्कर फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *