एक हफ्ते बाद बिहा’र का मौसम साफ हुआ तो गुरु’वार को ठंड का अहसा’स हुआ। उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फी’ली हवाओं की चु’भन घरों के भीत’र भी मह’सूस हुई। बादल छंटने के साथ ही उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही बर्फी’ली ह’वाओं ने पटना, गया सहि’त सूबे के कई शहरों में कनक’नी बढ़ा दी है।
पटना और गया में इन हवाओं की अधि’कतम रफ्’तार 22 किमी प्रति’घंटे तक रही। इन हवाओं की वजह से धूप निक’लने के बाद भी गर्मी का अह’सास नहीं हुआ। पटना का न्यूनत’म पारा पिछले 24 घंटों में दो डिग्री नीचे आया है। पूर्णि’या में भी न्यून’तम ताप’मान घट’ने की वज’ह से ठंड बढ़ी है।
मौसम’विदों का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक पर्वती’य इला’कों में पश्चिमी विक्षो’भ के आने की कोई संभा’वना नहीं दिखी है। पिछले हफ्ते पर्वती’य इलाकों में हुई बर्फ’बारी की वजह से कनक’नी वाली हवाएं मध्य उत्त’र प्रदेश तक पहुंच चुकी है। अग’ले तीन दिनों में इनका सूबे में प्रवे’श संभा’वित है। ऐसे में तीन-चार दिनों बाद ठंड और कनक’नी बढ़ने के आसार हैं।
पूर्वानुमान के मुता’बिक हवा की तेज गति की व’जह से अगले 24 घंटों में कोह’रे के आ’सार नहीं हैं। ठंड की स्थि’ति इसी तरह बनी रहेगी। मौस’म साफ रहेगा और शुष्क हवा’ओं की स्थिति बर’करार रहेगी।
ऐसा रहा प्र’मुख शहरों का पारा
शहर – न्यू’नतम – अधिक’तम
पटना- 12.6 – 23.4
गया- 11.2 – 22.6
भाग’लपुर- 13.5 – 24.2
पू’र्णिया- 13.4 – 24.2
Be First to Comment