राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। चारा घोटाले के दुमका कोषा’गार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद ने ज’मानत के लिए याचिका दायर की है। यदि लालू प्रसाद को हाईकोर्ट से जमा’नत मिली, तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे।
लालू के खिलाफ चा’रा घो’टाले से संबं’धित पांच मामले झार’खंड में चल रहे हैं। चार मा’मलों में सीबी’आई कोर्ट ने उन्हें सजा सुना दी है। पांचवा मा’मला डोरंडा कोषागार से संबंधित है और इसकी सुन’वाई अभी सीबी’आई कोर्ट में चल रही है। जिन चार माम’लों में लालू प्रसाद को स’जा मिली है, उसके खि’लाफ उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की है। इनमें तीन मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें जमा’नत दे दी है। लालू प्रसाद को सभी मामलों में आधी सजा काटने के आधार पर जमा’नत दी गई है। दुमका को’षागार मामले में भी उन्होंने इसी आधार पर जमा’नत मांगी है। साथ ही अपनी बीमारी का हवाला भी दिया है।
इस मामले में सीबीआई ने अपना जवाब दाखि’ल करते हुए लालू प्रसाद को जमान’त नहीं देने का आग्रह हा’ईकोर्ट से किया है। सीबीआई की ओर से कहा गया है कि दुमका को’षागार मामले में लालू प्रसाद को दो अलग-अलग माम’लों में सात-सात साल की सजा सुनायी गई है। सीबीआई कोर्ट ने दोनों मा’मले में सजा एक साथ चलाने का आदे’श नहीं दिया है। इस का’रण दोनों सजा अलग-अलग काटनी होगी। लालू प्रसाद को जितनी सजा दी गई है, किसी में एक साथ सजा चलाने का आ’देश नहीं दिया गया है। इस कारण लालू प्रसाद दुमका कोषा’गार मामले में एक दिन भी सजा नहीं काटे हैं। इसलिए उनकी जमा’नत याचिका खारिज कर देने की बात कही गई है।
निदेशक बंगला से रिम्स के पेइंग वार्ड में शि’फ्ट किए गए लालू
चारा घोटाले में सजा’याफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को गुरुवार को रिम्स के निदे’शक बंगला से हटाकर पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। रिम्स निदे’शक के आदेश के बाद रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बुधवार शाम जेल अधी’क्षक को पत्र लिख’कर जल्द से जल्द लालू प्रसाद को नि’देशक बंगला (केली बंगला 1) से पेइंग वार्ड के कम’रा संख्या ए 11 में स्था’नांतरित करने का अनुरोध किया था। इसी कमरे में लालू प्रसाद का इला’ज पहले भी चल रहा था। पत्र मिलने के बाद जेल अधी’क्षक हामिद अख्तर गुरुवार दोप’हर दो बजे के करीब ही रिम्स निदेशक बंगला पहुंच गए थे। वहां से पूरी सु’रक्षा में शाम चार बजे लालू प्रसाद को एंबुलें’स से पेइंग वार्ड लाया गया। लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड लाने से पहले रिम्स निदे’शक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने खुद पेइंग वार्ड आकर उन्हें रखने की व्य’वस्था का मुआयना किया।
Be First to Comment