बिहार चुनाव के बाद अब लोगों के लिए कोरोना नाम की मुसीबत ने पीछा नहीं छोड़ा है. सांसद, नेता, दिग्गज कोई भी कोरोना से अछूता नहीं रह गया है. इसी कड़ी में आज सांसद ललन सिंह को कोरोना नेगेटिव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी लेकिन बीजेपी खेमे से एक और सांसद कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गयी है.
मिल रही जानकारी के अनुसार, बीजेपी सांसद रमा देवी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से उनकी तबियत खराब थी. और जब उन्होंने टेस्ट करवाया तब वह कोरोना पॉजि’टिव पायी गयीं हैं. इस बात की जानकारी खुद रमा देवी ने अपने ट्वि’टर हैंडल पर दी है.
आपको बता दें कि रमा देवी शिव’हर से सांसद हैं. और उन्हों’ने अपने कोरोना संक्र’मित होने की जान’कारी खुद दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि- कोरोना के शुरु’आती लक्षण दिखने के पश्चात् मैं अपना टेस्ट कर’वायी हूं और रिपोर्ट पॉजि’टिव आया है. स्वास्थ्य ठीक है पर’न्तु, चिकित्सीय स’लाह पर स्वयं को आइ’सोलेट कर ली हूं. जो भी व्यक्ति पिछ’ले दिनों मेरे सम्प’र्क में आये है, उन’से आग्रह है कि वे कृ’पया स्वयं को आइ’सोलेट कर अप’नी जांच करवा’यें.
Be First to Comment