Press "Enter" to skip to content

#NEW DELHI : आ’उट ऑफ टर्न प्रमो’शन पाने वाली पहली पुलिसकर्मी, जिन्हें 76 बच्चों को दी ‘जिंदगी’

NEW DELHI :  दिल्ली पुलिस की महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका नई इंसेंटिव स्की’म के तहत तीन महीनों के अंदर ही वक्त से पहले प्रमोशन पाने वाली पहली पुलिसकर्मी बन गई हैं. सीमा ढाका को 76 गु’मशु’दा बच्चों को ढूं’ढ निकालने के लिए यह आउट-ऑफ टर्न प्रमो’शन दी गई है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि उत्तरी दिल्ली में समयपुर बादली स्टेशन में तैनात सीमा ढाका OTP (आउट-ऑफ टर्न प्रमो’शन) पाने वाली पहली पुलिस कर्मचारी हैं.

दिल्ली पुलिस की हवलदार सीमा ढाका ने सेवा के प्रति समर्पण की अनूठी मिसाल पेश की है। समयपुर बादली थाने में तैनात महिला सिपाही सीमा ढाका ने ढाई माह यानी 75 दिन में 76 ला’पता बच्चों को ढूं’ढकर उनके परिवारों से मिलवाया है। उनकी अनूठी सेवा को देख पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने सीमा को बारी से पहले तर’क्की (आउट ऑफ टर्न प्रमोशन) दी है। अब वह एएसआई बन गई हैं।

बयान में बताया गया है कि सीमा ढाका ने 76 गु’मशु’दा बच्चों को ढूंढा था, जिसमें से 56 की उम्र 14 साल से कम है. यह बच्चे बस दिल्ली के ही नहीं, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे दूसरे राज्यों से भी हैं. सीमा ढाका की उनके वरिष्ठ अफसरों ने तारीफ भी की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘महिला हेड कॉन्स्टेबल सीमा ढाका नए इंसेंटिव स्की’म के तहत तीन महीनों में ही 56 गु’मशु’दा बच्चों को ब’चाने पर आउट-ऑफ टर्न प्रमोशन पाने वाली पहली पुलिसकर्मी बनने के लिए बधाई की पा’त्र हैं. उनके जज्बे और इन परिवारों की खुशी लौ’टाने के लिए उनको सलाम.’

दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक, यह नई इंसें’टिव स्कीम 5 अगस्त से लागू है. इसमें कहा गया है कि पुलिसकर्मियों को उत्सा’हित करने के लिए यह स्कीम रखी गई है कि कोई भी कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल 50 या इससे ज्यादा 14 साल से कम उम्र के (15 बच्चों की उम्र आठ साल से कम) गु’मशु’दा बच्चों को एक साल के भीतर ढूं’ढ लाएगा, उसे आउट ऑफ टर्न प्रमो’शन दिया जाएगा. पुलिस ने बताया है कि इस आदेश के बाद गु’मशुदा बच्चों की तला’श और बरा’मदगी की प्रक्रि’या में गज’ब का ब’दलाव देखा गया है. अगस्त, 2020 से बहुत से बच्चों को ढूं’ढ निकाला गया है.

2019 के आंकड़ों के अनुसार, गु’मशु’दा हुए 5412 बच्चों में से 3336 बच्चों का पता लगाया गया है. यानी गु’मशु’दा बच्चों में से 62 प्रतिशत का पता दिल्ली पुलिस ने लगाया है. इस साल अक्टूबर तक 3507 लाप’ता बच्चों में से कुल 2629 बच्चों का दिल्ली पुलिस ने पता लगाया है. पुलिस ने कहा है कि इससे दु’खी परिवारों की खुशी भी वा’पस लौटी है और इन छोटे बच्चों को उनके गल’त इस्तेमा’ल और शो’षण से भी ब’चाया गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त समेत अन्य पुलिसकर्मियों को मानना है कि इस तरह बारी से पहले तर’क्की मिलने पर अन्य पुलिसकर्मियों को उत्सा’ह ब’ढ़ेगा और ला’पता बच्चे अधिक संख्या में ढूं’ढे जा सकेंगे।
.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *