हरियाणा के रोहतक से शव लेकर असम जा रही एम्बुलेंस गुरुवार की देर रात मुजफ्फ’रपुर के अहियापुर के चंदन बखरी के पास दुर्घट’नाग्रस्त हो गई। फोरलेन पर गल’त साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसपर सवार असम के बउगई निवासी मोहम्’मद अली व उसकी पत्नी हवा खातून जख्मी हो गई। वे अपने परि’जन शौरब अली का शव लेकर लौट रहे थे। उसकी मौत बीमारी से हुई थी। रोह’तक में इलाज चल रहा था।
वहीं हादसे की सूचना पर अहियापुर पुलिस ने चाल’क के शव और एम्बुलेंस को कब्जे में लिया। साथ ही घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां से प्राथमि’क उपचार के बाद वे शुक्र’वार की सुबह दूसरे एम्बुलेंस से परिजन का शव लेकर असम के लिए निकल गए। फिल’हाल मृत एम्बुलेंस चालक की पह’चान नहीं सकी है। अहि’यापुर पुलिस ने हरियाणा पुलिस और एम्बुलेस के कॉन्’ट्रैक्टर से संपर्क साधा है।
अहियापुर थाने’दार दिनेश कुमार ने बता’या कि देर रात करीब सवा दो बजे खड़े ट्रक से टक’राकर एम्बुलेंस दुर्घट’नाग्रस्त हो गई थी। एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई। अभी उसकी पह’चान नहीं हो सकी है। वहीं जख्मी असम के रहने वाले हैं। वे परि’जन का शव लेकर हरिया’णा से असम लौट रहे थे। इलाज के साथ दूसरे एम्बुलेंस से चले गए।
Be First to Comment