मुजफ्फरपुर के नामी इंजीनियरिंग कॉलेज MIT का हॉस्टल बुधवार रात हिंसा का अखाड़ा बन गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी देर रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. छात्रों के हाथों में रॉड, डंडे और हॉकी स्टिक थीं. हॉस्टल का गेट टूटा, खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और फर्श पर खून बिखर गया.

इस संघर्ष में कई छात्र घायल हुए. एक छात्र की कलाई इतनी बुरी तरह कट गई कि उसे तुरंत खून चढ़ाना पड़ा. पहले उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर SKMCH में भर्ती कराया गया.



घटना के बाद जब ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक छात्र इधर-उधर छिप चुके थे और माहौल शांत हो चुका था. किसी भी छात्र ने पुलिस को शिकायत नहीं दी. कॉलेज प्रबंधन ने भी अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और अनुशासन समिति को जांच सौंप दी गई है.



सूत्रों के मुताबिक, शाम में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों में विवाद हुआ था, जिसे सीनियर छात्रों ने शांत कराया. लेकिन देर रात फिर तीनों बैच आमने-सामने आ गए. छात्रों का कहना है कि हमला सुनियोजित था। कुछ हमलावर कमरे-घरों में घुसकर मारपीट कर रहे थे.



घटना के दौरान कई छात्र जान बचाने के लिए बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में छिप गए. कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने फोन कर पुलिस और कॉलेज प्रबंधन को सूचित किया, लेकिन सहायता देर से पहुंची.
Be First to Comment