बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले में कार्य में लापरवाही बरतने पर एसपी अमित रंजन ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने वेतन जब्ती की चेतावनी देते हुए 10 थानाध्यक्षों समेत 106 पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है.

एसपी ने स्पष्टीकरण पूछते हुए पुलिसकर्मियों को बताया है कि गत 20 जनवरी 2025 को जिला के सभी अनुसंधानकर्ताओं को प्रत्येक माह की 5वीं तारीख तक अपना-अपना मासिक कार्य विवरणी कार्यालय में समर्पित करने हेतु आदेशित किया गया था.


परंतु बार-बार निर्देशित करने के बाद भी कुछ को छोड़कर शेष अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अपना-अपना मासिक कार्य विवरणी समर्पित नहीं किया जा रहा है. जो एसपी के आदेश की लगातार अवहेलना व मनमानेपन को परिलक्षित करता है.


आप सभी के द्वारा माह अप्रैल-25 का मासिक कार्य विवरणी इस कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि आप सभी के द्वारा माह अप्रैल 25 में किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है.


अतः आप सभी के द्वारा मासिक कार्य विवरणी समर्पित नहीं करने की स्थिति में क्यों नहीं माह अप्रैल-25 का वेतन जब्त कर लिया जाए.


इस संबंध में आप सभी अपना-अपना स्पष्टीकरण 24 घंटों के अन्दर इस कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे.

Be First to Comment