उमस वाली गर्मी पड़ रही है. ऐसे में एइएस के पीड़ित भी अब बढ़ रहे हैं. नया केस डेंजर जोन वाले मीनापुर से मिला है. यहां के सुबोध महतो की चार साल की बेटी मिस्टी कुमारी इससे बीमार हो गयी है.

उसे चमकी बुखार आया था. इसके बाद पिता उसे सीएचसी लेकर आये. प्रारंभिक इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया.




एसकेएमसीएच की पीकू में उसे भर्ती किया गया. ब्लड सैंपल की जांच में वह पॉजिटिव मिली है. अबतक 21 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें 18 बच्चे जिले के ही रहनेवाले हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्ची की हालत में सुधार है.





Be First to Comment