Press "Enter" to skip to content

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक शातिर बदमाश रवि कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है.

गोलू अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड का निवासी है. इन दिनों वह खगड़िया में छिपकर रह रहा था. उसके पास से पुलिस को एक क्रेटा कार, ऑटोमेटिक कटर, देसी पिस्टल, पांच गोली और तीन स्कॉर्पियो गाड़ियों के पार्ट्स बरामद हुए हैं.

एएसपी संजय पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय की डीआईयू टीम ने सूचना दी थी कि वाहन चोर ताजपुर से मुसरीघरारी की तरफ आ रहे हैं. जिसके बाद मुसरीघरारी चौक पर जांच शुरू कर दी गई.

इस दौरान एक क्रेटा कार से दो लोग उतरकर भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान रवि कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. उससे हुई पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है.

एएसपी ने आगे बताया कि रवि कुमार उर्फ गोलू पर सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के कई थानों में भी वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. उस पर सिलीगुड़ी, करण दिग्घी थाना, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, अररिया, सहरसा, खगड़िया और मालदा जैसे जगहों पर केस चल रहे हैं. रवि कुमार इन सभी मामलों में काफी समय से फरार चल रहा था. लखीसराय केस में उसे पैरोल मिला था, लेकिन उसके बाद वह फिर से फरार हो गया.

प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोलू चोरी की गाड़ियां बिहार से चुराकर दूसरे राज्यों में अच्छी कीमतों पर बेचता था. वह अपने गिरोह के साथ मिलकर यह काम करता था. जांच के दौरान कार से कूदकर भागने वाले दो बदमाशों के बारे में भी इस पकड़े गए आरोपी से जानकारी मिली है. पुलिस ने रवि को जेल भेज दिया है. जबकि फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी जारी है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *