बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में पत्रकार के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को अंज़ाम दिया है.

जिले के बोचहां प्रखंड के एनएच-57 पर राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप शुक्रवार की शाम एक हिंदी दैनिक अखबार के संवाददाता मुमताज अहमद को अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल भिड़ाकर उनका सर्विस बैग, पर्स और 23 सौ रुपये लूट लिया.



इसके बाद अपराधियों ने बाइक की चाबी दूर खेत में फेंक दिया़. मुमताज अहमद एलआइसी के सीनियर एजेंट भी हैं. उनके बैग में एलआइसी से संबंधित दर्जनों लोगों के कागजात थे.



उन्होंने घटना की सूचना बोचहां थानाप्रभारी राकेश कुमार यादव को दी है़. पुलिस के अनुसार, अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.


Be First to Comment