बिहार के सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों के लिए आज सोमवार को एक निर्देश जारी किया गया है. यह निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने एक पत्र के माध्यम से जारी किया है.

इसमें सभी डीइओ को यह आदेश दिया गया है कि सभी सरकारी विद्यालयों में पाठ्यक्रम पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया जाए और प्रत्येक छात्रों को समय से किताब उपलब्ध कराया जाए.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ द्वारा दिये गये निर्देश में यह कहा गया है कि राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों में पाठ्यक्रम पुस्तकों का वितरण समारोह का आयोजन 2 मई तक पूरा कर लेना है.

इस दौरान शिक्षा पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक छात्रों को पुस्तक मिल जाये. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं एक अप्रैल से शुरू हो गई हैं.


ऐसे में सभी जिलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के पाठ्यक्रम की सभी जरूरी किताबें पहुंचा दी गई हैं. अब शिक्षा पदाधिकारी मई तक सरकारी स्कूलों में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन कर छात्रों को जल्द किताब दें, ताकि छात्रों को शिक्षा सत्र की शुरुआत में ही सके.



Be First to Comment