गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर किये जा रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक दिये जाने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु लंबी दूरी की गाड़ियों को निरस्तीकरण से बचाने के लिये गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण, पुनर्निर्धारण तथा मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा हैं .

इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. वही कई ट्रेनों के विलंब से चलने से इस भीषण गर्मी में यात्री काफी परेशान हैं.


बरौनी बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस बरौनी से पांच घंटा , दरभंगा से चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस पांच घंटा ,सहरसा से चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से चार घंटा ,मथुरा जं. से चलने वाली 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस मथुरा जं. से पांच घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी गई.


22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते,02563 क्लोन एक्सप्रेस छपरा से कानपुर के रास्ते,02565 नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस छपरा से कानपुर के स्रास्ते चलायी गई. वही इस भीषण गर्मी में 13019 बाघ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चलायी गयी.



Be First to Comment