MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे व तीसरे चर’ण का मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. इसके मद्देनजर प्रचार अभियान जो’र शो’र से चल रहा है. नेताओं द्वारा ताब’ड़तोड़ रै’लियों का सिलसिला लगातार जारी है. 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक सुरेश कुमार शर्मा और पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी जैसे दो बड़े चेहरे समेत कई दा’वेदार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं और जनसम्पर्क और जनसभा कर तरह तरह के अनेक लोक लुभावने वायदे जनता से करते हुए उनका मत अपने प’क्ष करने में जुटे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सिया’सी उठाप’टक अपने चर’म पर है. बिहार में अबकी बार किसकी सरकार बनेगी इस सवाल का जवाब तो 10 नवंबर को ही मिलेगा. क्योंकि इस बार के चुनाव कया’सों से बिल्कुल ह’टकर है.
पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के कोरो’ना संक्र’मित होने और इलाजोपरांत पॉजिटिव होने के बाद कम’जोर होने से चिकि’त्सकों की सलाह पर स्वा’स्थ्य लाभ लें रहें हैं. इस बीच पूर्व विधायक की पुत्री सुश्री अंकिता कुमारी ने अपने पिता के चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क अभि’यान की जि’म्मेवारी अपने कं’धे पर ली है. इस क्रम में आज चुनाव प्रचार के दौरान छोटी कल्याणी के समीप शेखर सिनेमा परिसर में उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया और अपने पिता के पक्ष में वोट देने की अपी’ल उपस्थित जनसमू’ह से की.
इस दौरान उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने अपना समर्थन देने की बात कही और जिं’दाबाद के नारे लगाए. जनसभा के दौरान अंकिता ने कहा की उनके पिता द्वारा किए गए विकास के कार्यों और उनके उपल’ब्धियों को किसी के सम’क्ष बताने की आव’श्यकता नहीं है जनता सबकुछ जानती है. उन्होंने कहा की विपक्ष पर आरोप लगाना और अपशब्द बोलना उनके सं’स्कारों के वि’रुद्ध है.
जनसभा उपरांत अंकिता कुमारी ने उपस्थित सभी वरि’ष्ठजनों और महिलाओं के पैर छू कर उनसे आशीर्वाद माँगा और पिता के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए उनसे सह’योग की कामना की.
मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनता के प्यार का सन्देश वो अपने पिता तक पहुंचा रहीं हैं, उन्होंने कहा की विजयी होना तो पक्का है मगर यह ठा’नना है की जीत ऐसी पक्की हो की सरकार तक इसकी गूं’ज पहुंचे और सिर्फ मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट ही नहीं बल्कि विजेंद्र चौधरी नगर विकास व आवास मंत्री के पद पर पदासीन हों और विकास हर घर तक पहुंचे और नजर आये.
सुश्री अंकिता ने कहा की अभी तक तो सब कुछ अच्छा रहा है और जनता का सह’योग और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है तो आगे भी सब अच्छा ही होगा.जनसभा को पूर्व उपमहापौर मो. नसरुद्दीन उर्फ़ छोटे समेत वरिष्ठ जनों और स्थानीय महिलाओं ने ने भी सम्बोधित किया. विधानसभा चुनाव के इति’हास की बात करें तो स्व. रघुनाथ पाण्डेय एवं विजेंद्र चौधरी तीन-तीन बार विधायक रह चुके है. आसन्न चुनाव में वैसे तो 28 उम्मीदवार मै’दान में है लेकिन मौजूदा नगर विकास व आवास मंत्री एवं पूर्व विधायक के बीच सीधी ल’ड़ाई है.
भाजपा ने नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को फिर से चुनावी मैदान में उ’तारा है. वे जीत का है’ट्रिक बनाना चाहते है. उनके सामने तीन बार विधायक रहे विजेंद्र चौधरी कांग्रेस के टिकट पर मैदान मे हैं. दोनों चौथी बार आमने-सामने है.
Be First to Comment